बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की मदद से घर लौटी कुवैत में फंसी महिला. ये मामला जालंधर के पास भिखीविंड का है जहां 45 साल की वीना बेदी को नौकरी के नाम पर एक पाकिस्तानी एजेंट को बेच दिया गया था.
एजेंट ने नौकरी दिलवाने के नाम पर इस महिला को बेच दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को बताया गया कि उन्हें कुवैत में हाउस कीपिंग की नौकरी मिलेगी. उनकी सैलरी तीस हजार होगी. लेकिन वीना के लिए सब कुछ वैसा नहीं था जैसा कि
बताया गया था. कुवैत में वीना के साथ मारपीट होती थी और उसे एक ही जगह बंद करके रखा जाता था.
अपनी बेटी को लेकर परेशान वीना के परिवार ने जब सनी देओल को पूरी बात बताई तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. सनी ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी और कुवैत और कनाडा की दो NGO की मदद ली और महिला को घर वापस लाने की कार्रवाई शुरू की. सनी देओल की मेहनत रंग लाई और वीना शुक्रवार(26 जुलाई) को घर लौट आई.