दिल्ली मेट्रो में प्राइवेसी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक कपल की दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर रिकॉर्ड सीसीटीवी फुटेज पोर्न वेबसाइट पर डाल दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 18 जुलाई की है. दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर इस फुटेज को रिकॉर्ड किया गया. पोर्न साइट पर मिले वीडियो से पता चला कि कपल की अंतरंग हरकत दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चल रही लाइव फीड से पहले स्मार्टफोन में रिकॉर्ड की गई. उसके बाद उसे पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. इस फुटेज को अभी तक करीब एक लाख लोग देख चुके है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अनजान कपल के खिलाफ आजादपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया है. डीएमआरसी के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा, ‘हमने इस घटना से संबंधित सभी जानकारियां और फुटेज पुलिस को सौंप दी हैं. इसके साथ ही हम यात्रा करने वाले सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि वे मेट्रो के अंदर इस तरह की कोई आपत्तिजनक गतिविधियां न करें. इसके साथ ही सीसीटीवी रूम में इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले कर्मचारी की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा.’