www.thearyavrat.com
latest Hindi news, reports,In Depth analyses,Breaking news

अमरनाथ यात्रा के 29वें दिन श्रद्धालुओं की संख्या 3.22 लाख पहुंची

श्रीनगर। 1 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 3.22 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। इस बीच रविवार रात बारिश होने के बाद सड़कों पर फिसलन की स्थिति की वजह से बलटाल मार्ग से यात्रा निलंबित रही।

अमरनाथ यात्रा के दौरान सोमवार को 2,055 यात्रियों ने दक्षिण कश्मीर के हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा के बाबा बर्फानी के दर्शन किए और इसके साथ ही दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 3.22 लाख पहुंच गई है।

एक यात्रा अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अमरनाथ यात्रा के 29वें दिन सोमवार को 2,055 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं।

सोमवार दोपहर तक 3,21,410 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रियों का यहां आना लगातार जारी है। भारी मालवाहक वाहनों को परिवर्तित मार्गों से निकाला जा रहा है। इससे शहर में वाहनों का जाम लग गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.